Useful Bots of Telegram in Hindi | टेलीग्राम के BOT
आज के समय में हर कोई सोशल मिडिया APP का इस्तेमाल कर रहा है , हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है साथ WHATSAPP और टेलीग्राम का इस्तेमाल हर कोई फाइल या massage करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है |
और भी ऐसे APP है जिनका इस्तेमाल हम दैनिक जीवन में कर रहे है | इनमे से आप कई एप्प का इस्तेमाल तो कर रहे है परन्तु इसके बारे में सही तरीके से नहीं जानते है |
टेलीग्रम का यूज़ आप में से बहोत से लोग करते होंगे लेकिन आज हम आपको टेलीग्राम के कुछ ऐसे BOT के बारे में बतायेगे जो की हमारे लिए बहोत ही मदतगार साबित हो सकते है |
अगर हम इनका सही तरीके स इस्तेमाल करते है तो आप अपने समय के साथ साथ अपना इंटरनेट भी काफी हद तक बचा सकते है |
आज के इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे ही टेलीग्राम बोट्स के बारे में बताने वाले है जो हमारे लिए बहोत ही उपयोगी है साथ ही इनके बारे में 70 % टेलीग्राम यूजर इसके बारे में नहीं जानते है|
(1) @IPAPKORN
- सर्च करना है @IPAPKORN |
- जो पहला बोट आएगा उस पर क्लिक कर के स्टार्ट कर देना है |
- उसके बाद आपको जो भी मूवी देखनी है उसका नाम लिख कर sand कर देना है |
- उसके बाद वो आपसे अपना मैन चैनल ज्वाइन करने के लिए कहेगे |
- आपको उनका चैनल को ज्वाइन कर लेना है यह आपको केवल एक बार ही करना पड़ेगा इस बोट के इस्तेमाल के लिए |
- उसके बाद आपको फिर से मूवी का नाम लिख कर भेज देना है |
(2) TROJANZ INSTANT LINK GENERATOR
- सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर जाना है|
- सर्च करना है TROJANZ INSTANT LINK GENERATOR
- जो पहला BOTआएगा उस पर चेक करके उसको स्टार्ट कर देना है
- उसके बाद आप जिस फाइल या कोर्स का यूआरएल बनाना चाहते हैं उसको सेंड करना है
- उसके बाद आपको उनके मेन चैनल को ज्वाइन करना पड़ेगा
- उसके बाद आपको फिर से उस फाइल को उनसे शेयर कर देना है
- लिंक देखने को मिल जाएगी उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी ब्राउज़र पर ओपन करके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं वह भी अच्छी इंटरनेट स्पीड के साथ |
(3) TEMPMAIL BOT
- इसलिए आपको सबसे पहले टेलीग्राम पर जाना है|
- सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है
- सर्च करना है TEMPMAIL BOT
- पहला BOTआपके सामने आएगा उसे स्टार्ट कर देंगे
- उसके बाद आपको CREAT पर क्लिक करना है
- आपको एक टेंपरेरी ईमेल आईडी दे दी जाएगी इस ईमेल का आप इस्तेमाल कर सकते हैं
- अगर इसमें पर कोई मेल भी करता है तो आपको उसी टेलीग्राम बोट के द्वारा आपको मेल दे दिया जाएग
0 Comments