Order Aadhaar PVC Card: घर बैठे अपने स्मार्टफोन से मगाये PVC आधार कार्ड

आज के समय में आधार कार्ड एक बहोत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है | ऐसे में इसका सुरछित होना बेहद ही जरुरी है | आधार कार्ड एक प्रिंटेड कागज की तरह होता है इसलिए पानी से भीगने का भी दर बना रहता है साथ ही साथ इसके फटने का भी डर बना होता है |  

इन्ही सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने आधार PVC कार्ड को लॉन्च किया है जिसे आप अपने पाकेट में भी आसानी से रख सकते है | 

यह पूरी तरीके से प्लास्टिक का बना होता है इसी कारण से इसे पानी से भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती है साथ ही साथ इसके फटने का भी डर नहीं होता है | 

इसे भी पढ़े-Aadhar card update: आधार कार्ड खो जाने के बाद घर बैठे प्राप्त करे दूसरा आधार कार्ड

इसे भी पढ़े-SBI-Digital-Account

इसे भी पढ़े-state bank of India e-mudra Loan: ऑनलाइन आवेदन कर 2 मिनट में ऋण प्राप्त करें, बिना किसी दस्तावेज के

  1. Order Aadhaar PVC Card

आधार PVC कार्ड का आकर एटीएम कार्ड की तरह ही होता है और यह देखने में भी काफी आकर्षक होता है | यह प्रिंटेड आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है | 

इसमें सबसे बड़ी बात यह है की इसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन से घर बैठे मांगा सकते है | अगर आपका मोबाईल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टेड नहीं है तो भी आप इसे मांगा सकते है वो भी घर पर ही रहकर | 

हम आज के इस आर्टिकल में चरण दर चरण PVC आधार कार्ड मांगने के सही तरीके के बारे में बताने वाले है की कैसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन या डेस्कटॉप से घर पर रह कर आधार कार्ड मांगा सकते है| 

अगर आप आधार कार्ड मगवाना चाहतर है तो आपको इसका चार्ज भी देना पड़ेगा जो की मात्र 50 रुपये ही है | आप यह पेमेंट नेट बैंकिंग या phone pe, google pe किसी से भी कर सकते है | 

  आधार PVC कार्ड कैसे मगाये| 

  • हम नीचे UIDAI की एक लिंक आपसे साझा किये है उस पर आपको क्लिक कर देना है| 
  • उसके बाद 12 Digit Aadhaar Number/ 28 digit Enrolment ID में से किसी एक को चुने जो आपके पास हो| 
  • चुने गए विकल्प के अनुसार निचे अपना Aadhaar Number या Enrolment ID दर्ज करे| 
  • उसके बाद दिया हुआ कैप्चर कोड को को निर्धारित स्थान पर भरे | 
  • अगर आपका आधार आपके नंबर से रजिस्टेड है तो Send OTP पर क्लिक करे | 
  • अगर मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो My mobile number is not registered पर क्लिक कर के अपना वर्तमान नंबर इंटर करे और Send OTP पर क्लिक करे| 
  • आपके मोबाईल नंबर पर OTP भेजा जायेगा OTP को सही सही इंटर करे| 
  • उसके बाद Terms and conditions पर क्लिक कर के close पर क्लिक करे फिर  submit पर क्लिक करे| 
  • अगर आपका नंबर रजिस्टेड है तो आपको preview देखने को  मिलेगा अगर नहीं है तो नहीं मिलेगा|  
  • उसके बाद पेमेंट करने का पेज आपके सामने खुल कर आ जायेगा | 

आधार PVC कार्ड Order करने के लिए पेमेंट कैसे करे 

  1. Terms and conditions पर क्लिक कर के MAKE payment पर क्लिक करे| 
  2. payment करने के लिए आपके पास कई ऑप्शन आ जायेगे| 
  3. आप डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है| उसके लिए आपको डेबिट कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है| 
  4. सभी जानकारी आपके डेबिट कार्ड पर दी रहेगी भरने के बाद PROCEED पर क्लिक  कर देना है| 
  5. आपके मोबाईल में बैंक की तरफ से एक OTP आएगा उसे बॉक्स में एंटर कर देना है| 
  6. उसके बाद MAKE payment पर क्लिक करे | 
  7. आपका payment कुछ ही देर में कम्प्लीट हो जायेगा आपको किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं करनी है | 
  8. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसका स्क्रीन साट आपको ले लेना है| 
  9. निचे कैप्चर कोड दिया है उसे निर्धारित जगह पर भरकर आप पेमेंट की स्लिप भी डाउनलोड कर सकते है| 
यह सब होने के बाद आपका कार्ड प्रिंटिंग के लिए भेज दिया जाता है कुछ ही दिनों के भीतर आपका आधार कार्ड आपके घर पर भेज दिया जायेगा | इसके लिए 7 दिन से लेकर 15 दिन भी लग सकते है | आप अपने डाकिया से सम्पर्क रखे रहे ताकि आपका आधार  पर आपको तुरंत प्राप्त हो सके | 
 

Post a Comment

0 Comments