आज के समय में किसी भी बैंक में एक खाता होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो भी आपको बैंक खाते की जरूरत पड़ती है|
How to Open Zero Balance Account In SBI Bank Online-
अगर आपको कहीं दूर से पैसे लेने हैं तो आप अपने बैंकaccount नंबर के माध्यम से पैसे ले सकते हैं परंतु अगर आपके पास बैंक है तो आपको बहुत ही ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| आज के समय में ज्यादातर जगहों में बैंक की पासबुक मांगी जाती है स्कूल में भी स्कॉलरशिप के लिए बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी मांगी जाती है|
ऐसे में आपके पास एक बैंक खाता होना बहुत ही जरूरी है| परंतु भारत में कुछ बैंक ऐसे हैं जहां की लाइन कभी खत्म ही नहीं होती है| ऐसे में अगर आपको खाता खुलवाना है तो उसके लिए आपको बैंक में दो से तिन दिन चक्कर मारने पड़ते हैं और इससे आपका काफी समय का नुकसान होता है।
आज हम बात करने वाले हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Online घर बैठे खाता खोलने के तरीके के बारे में | साथ ही साथ हम बताएंगे कि इस खाते के क्या-क्या फायदे हैं| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया काफी पॉपुलर बैंक है और यह आपको लगभग सभी सुविधाएं प्रोवाइड करता है साथ ही साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको जीरो बैलेंस अकाउंट प्रोवाइड करता है जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे open सकते हैं|
इसके फायदे क्या-क्या है?
- डेबिट कार्ड (ATM) का अलग से ₹1 भी चार्ज नहीं लगेगा|
- balance maintain करने की जरूरत नहीं है|
- डेबिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर भेज दिया जाएगा इससे आपका समय भी बच जाएगा|
- आपको इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रोवाइड कराई जाएगी|
- इसमें आपको आईडी, पासवर्ड दे दिया जाएगा|
- साथ ही साथ आप घर बैठे ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं|
अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट|
- आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है|
- आपके पास एक नियमित रूप से मोबाइल नंबर होना भी आवश्यक है|
- इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन ही होना चाहिए|
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए|
ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना आवश्यक है साथ ही साथ कुछ तरीके हैं जो कि हम आपको नियमानुसार बताने वाले हैं।
अपने स्मार्टफोन में YONO SBI App को इंस्टॉल करें |
अगर आप ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Yono SBI App को डाउनलोड कर लेना है| App के द्वारा जो trems-conditions की परमिशन मांगी जाएगी उसे Allow कर देना है |
(परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है यह पूरी तरह सुरक्षित है)
उसके बाद New To SBI पर क्लिक करें|
आप को ओपन करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा उसके बाद आपको New To SBI का Option देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है जैसे ही आप उस पर क्लिक कर देंगे आपको दो Option दिखाई देगा जो कुछ इस प्रकार होगा --
- Digital savings account
- Insta savings account
Digital savings account-अगर आप इस Option को select करते हैं तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी साथ ही साथ कुछ ही सेकंड में आप अपना अकाउंट Open कर सकते हैं
Insta savings account- इस Option को selectकरना हैं इसमें भी आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है साथ ही साथ इसमें आपको खाता खोलने के लिए balance maintain की भी जरूरत नहीं है।
(दोनों में से किसी एक Option को select करने के बाद)
Apply New पर क्लिक करें|
आप खाता खोलने के लिए अपला नाव के Option पर क्लिक कर देना उसके बाद आपके सामने एक नया भेज खुलेगा जिसमें दो Option दिए जाएंगे जिसमें पहला Option अप्लाई New और दूसरा Option "Resume" का दिया होगा| इन दोनों में से आपकोApply New के Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपसे कुछ जानकारी आपको सभी जानकारियां सही-सही दे देनी है उसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर देना है
अपना मोबाइल नंबर enter करें|
यह सभी कार्य करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भी भर देना है आपको ध्यान देना है कि आप उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो कि आप के आधार कार्ड से लिंक हो उसके बाद आपको रेफरल कोड का Option देखने को मिलेगा अगर आप चाहे तो डाल सकते हैं नहीं तो उसे छोड़ भी सकते हैं| उसके बाद आपको submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है जैस ही क्लिक करेंगे तो आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे डाल कर आपको वेरीफाई कर लेना है|
अपने अकाउंट का पासवर्ड बनाएं|
आपका अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा पासवर्ड जितना अधिक मजबूत हो सके उतना मजबूत रखें आपका पासवर्ड कम से कम 8 अंक का होना चाहिए| साथ ही साथ इसमें मिक्स होना चाहिए जैसे कि "manoj@1234" कुछ इस तरीके से आपको पासवर्ड बना लेना है आप से दो बार पासवर्ड मांगा जाएगा आपको sem पासवर्ड enter कर देना है|
यह सब करने के बाद आपको Security Question को select कर लेना है उसके बाद जो question आप select किए होंगे उसका जवाब डालकर submit कर देना है
आधार नंबर Enter करें|
जैसे ही आपके आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें तीन Option दिए जाएंगे जिसमें स्कैन आधार कार्ड, इंटर आधार नंबर और इंटर VID नंबर Option देखने को मिलेगा|
आपको इंटर आधार नंबर पर क्लिक कर देना है और आधार नंबर इंटर करकेsubmit के बटन पर क्लिक कर देना है
submit बटन पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा आपको ओटीपी डाल देना है जैसे या पोटी भी डालेंगे तो आपकी सारी डिटेल्स आधार कार्ड से ले ली जाएंगी
आप व्यक्तिगत जानकारी enter करें|
यह सब करने के बाद आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन देनी होगी जिसमें आपके शहर का नाम आपका जन्म कहां हुआ था इत्यादि सवाल पूछे जाएंगे जिसे आपको सही-सही लिख देना है और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना
पैन कार्ड Details भरे|
जैसे ही आप व्यक्तिगत जानकारी भर देंगे उसके बाद आपको पैन कार्ड की Details मांगी जाएंगी जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर भर देना है| उसके बाद next कर देना है और उसके बाद आपकी फोटो आपके आप आधार कार्ड से ले ली जाएगी
यह सब होने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे उन सभी सवालों के जवाब आपको अपने अनुसार दे देना है और उसके बाद आपको submit बटन पर क्लिक कर देना है
अपनी इनकम Details भरें|
यह सब कंप्लीट होने के बाद आपको अपनी इनकम की Details भर देनी है जैसे कि आप साल में कितना कमा लेते हैं साथ ही साथ आप क्या कार्य करते हैं आप व्यवसाय या कृषि को select कर सकते हैं उसके बाद आपको submit बटन पर क्लिक कर देना है
Nominee की Details से भरें|
इनकम भरने के बाद आपको Nominee की Details पूछे जाएंगे| आप जिसे Nominee रखना चाहते हैं आप उसकी कुछ इंफॉर्मेशन देकर उसे अपना Nominee बना सकते हैं आपको सिर्फ Nominee का आधार कार्ड अपलोड कर देना है अतिरिक्त जानकारी यह अपने आप आधार कार्ड से ले लेगा जैसे कि उसका नाम डेट ऑफ बर्थ और उसका एड्रेस इत्यादि
Home Branch को select करें|
इतना सब होने के बाद आपसे आपका ब्रांच का नाम पूछा जाएगा आप अपनी ब्रांच का नाम select कर सकते हैं उसके बाद आप को सिग्नेचर करने का Option दिया जाएगा उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर पर भेजी गई ओटीपी को सही तरीके से इंटर करके submit कर देना है
ATM कार्ड के लिए Details को भरें|
आपको एटीएम कार्ड लेने के लिए अपना नाम आप किस तरीके से अपना नाम एटीएम पर लिखवाना चाहते हैं आप को select कर लेना है| 15 दिनों के अंदर-अंदर डाकघर द्वारा आपके दिए गए पते पर आपका एटीएम कार्ड भेज दिया जाएगा जिसमें आप की पासबुक तथा चेक बुक भी रहेगी जो कि सुरक्षित आपके घर 15 दिनों के भीतर आ जाएगा|
इंटरनेट बैंकिंग को चालू करें|
अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है| उसके बाद आपको वहां से आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड को एक्टिव कर लेना है| जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको लॉगइन पेज पर क्लिक कर देना है |
वहां पर आपको न्यू यूजर रजिस्टर्ड है यार एक्टिव का Option देखने को मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना उसके बाद आपको न्यू यूजर को select कर देना इस बार आपसे आपका यूजर नेम पूछा जाएगा तो वह भी आपको भर देना है उसके बाद सीआईएफ नंबर और जन्मतिथि भी सही तरीके से इंटर का देनी है| उसके बाद आपको एक मजबूत पासवर्ड डालकर सबमिट कर लेना है यह सब करने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग का मजा ले सकते है|
0 Comments