Aadhar card update: आधार कार्ड खो जाने के बाद घर बैठे प्राप्त करे दूसरा आधार कार्ड


Aadhar card update:
 आज समय में आधार कार्ड एक बहोत ही जरुरी दस्तावेजों में से एक है आधार कार्ड हर किसी जगह पर हमारे काम आता है साथ ही यह आधार कार्ड अगर न हो तो हम सरकारी योजना का लाभ भी नहीं ले सकते है ऐसे में इसे हमारा पहचान बताना गलत नहीं होगा | 

स्कूल में नाम लिखना हो या फिर बैंक में अकाउंट खोलवाना हो आधार कार्ड के बिना यह कुछ भी करना बहोत ही मुश्किल हो जाता है | आधार कार्ड में हमारी सभी जानकारी हमारा पता , हमरा नाम साथ ही साथ हमारे हाथ का फिंगर प्रिंट स्कैन हुआ रहता है ,इसमें लगभग हमरी पूरी पहचान होती है | 

आधार कार्ड अगर आपके पास नहीं है तो आप किसी अन्य देश विदेश भी नहीं जा सकते है | आधार कार्ड सबसे जरुरी है | इसे आप अपनी नजदीकी UIDAI सेंटर जा के बनवा सकते है | 

लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमारा आधार कार्ड कही गुम हो जाता है ऐसे में हमें फिर से UIDAI के सेंटर न जाना पड़े इसलिए आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप घर पर बैठकर आसानी से आधार कार्ड को फिर से प्राप्त कर सकते है| 

इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आप दोबारा से अपना आधार प्राप्त कर सकते है | 

आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए परन्तु अगर आपके पास वो भी नहीं है तो हम आपको कुछ स्टेप बताने वाले है जिससे आप आधार नंबर प्राप्त कर ले | 

आधार नंबर कैसे प्राप्त करे| 

  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/lost-uideid पर विजिट करना है| 
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर या Enrollment Number में से किसी एक को सलेक्ट कर लेना है | 
  • उसके बाद आपको नाम रजिस्टेड मोबाईल नंबर ,रजिस्टेड ईमेल इत्यादि जानकारी देनी होगी| 
  • दिया हुआ कोड इंटर कर देना है| 
  • उसके बाद Sand OTP पर क्लिक कर देना है| 
  • उसके बाद  OTP  पर OTP बेजा जायेगा | 
  • OTP इंटर कर के लॉगिन पर क्लिक कर देना है| 
  • उसके बाद आपके पास आधार नंबर आपके  रजिस्टेड मोबाईल नंबर ,रजिस्टेड ईमेल पर बेज दिया जायेगा | 

दुबारा आधार कार्ड कैसे प्राप्त करे| 

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक कर देना है| 
  • उसके बाद Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक कर देना है| 
  • उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड इंटर कर देना है| 
  • दिया हुआ सिक्योरटी कोड को इंटर कर देना है | 
  • sand OTP पर क्लिक कर देना है OTP इंटर करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे | 
  • उसके बाद आपके आधार की साडी जानकारी आपको दिखाई देगी 
  • आप UPI या नेट बैंकिंग का प्रयोग के पेमेंट करे| 
  • पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर लेना  हैं।

UIDAI की वेबसाइट के अनुसार, आधार पीवीसी कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करने के बाद 5 से !10 दिन  में आपको पोस्ट के द्वारा आपका आधार कार्ड आपके आधार में दिए पते पर  भेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े-state bank of India e-mudra Loan: ऑनलाइन आवेदन कर 2 मिनट में ऋण प्राप्त करें, बिना किसी दस्तावेज के

इसे भी पढ़े-Order Aadhaar PVC Card: घर बैठे अपने स्मार्टफोन से मगाये PVC आधार कार्ड

इसे भी पढ़े-SBI Digital Account: State Bank of India में online खाता कैसे खोले


Post a Comment

0 Comments