व्हाट्सप्प के 4 नये बदलाव जो की है बहोत शानदार
व्हाट्सप्प आज के समय में सब से ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले एप्प में एक है जो की हर स्मार्ट फ़ोन यूजर इसे इस्तेमाल करते है| हाल ही में व्हाट्सप्प में कुछ नए अपडेट आये है जो की व्हाट्सप्प यूजर के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होने वाले है |
आज हम ऐसे ही चार अपडेट के बारे में बताने वाले है जिनके बारे में आप जान कर हैरान हो जायेगे जो की भोत ही मजेदार तथा उपयोगी है |
(1) व्हाट्सप्प ग्रुप
पहला अपडेट जो है वो व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ा हुआ है| जैसा की आप सभी को पता है की व्हाट्सप्प में केवल आप 112 सदस्य को ही जोड़ सकते थे | लेकिन व्हाट्सप्प के इस अपडेट के बाद आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 512 लोगो को जोड़ सकते है | अगर आप एक बड़ा ग्रुप बनाना चाहते है तो यह अपडेट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है|
(2) 2 GB तक की फाइल को एक बार में भेजे |
आप लोगो को तो पता ही होगा की जब आप कोई भी बड़ी फाइल को व्हाट्सप्प के माध्यम से भेजते थे तो इसमें आपको परेशानी होती थी क्यों की व्हाट्सप्प केवल 100 MB तक की फाइल को एक बार में भेजने की अनुमति देता है इसके आलावा यदि आप फाइल भेजना चाहते है तो ऐसा नहीं हो पता था |
लेकिन व्हाट्सप्प के इस अपडेट के बाद आप बड़ी फाइल भिओ आसानी से भेज सकते है जिसकी साइज 2GB तक कर दी गई है मतलब आप अब 2GB तक की फाइल को आसानी से व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है |
अगर आप इस अपडेट से रिलेटेड वीडियो देखना कहते है तो नीचे दिया हुआ वीडियो जरूर से दिखे जिसमे आपको पूरी जानकारी अच्छी तरह से बताई गई है |
(3) emoji अपडेट
आप सभी को तो पता ही होगा की व्हाट्सप्प के पिछले अपडेट में हमें इमोजी रिएक्ट करने का ऑप्शन देखने को मिलने लगा था जिसकी मद्द्त से हम किसी भी चैट पर इमोजी रिएक्ट कर के बेज सकते थे |
लेकिन इसमें हम कुछ ही इमोजी को बेज सकते थे लेकिन व्हाट्सप्प के इस अपडेट में हमें इमोजी जोड़ने का ऑप्शन देखने को मिलने लगा है जिसकी मदद से हम अपनी पसंदीदा इमोजी को ऐड कर के भेज सकते है | जो की एक बहोत ही शानदार है उन लोगो के लिए जो की व्हाट्सप्प पे अधिकतर चैट किआ करते है |
0 Comments